![]() |
Bacchon Mein Khoon Ki Kami Ke Lakshan |
पोषण युक्त भोजन या आयरन की कमी के कारण बच्चों में खून की कमी के लक्षण दिखने लगते है, यह बच्चों में होने वाली एक प्रमुख समस्या है जिसका कारण शरीर में आयरन तत्व की कमी होती है | शरीर में सभी प्रकार के पोषक तत्वों और ऑक्सीजन को शरीर की सभी कोशिकाओं तक भेजना खून का ही काम होता है, शरीर में खून की कमी के कारण कई प्रकार के रोग हो सकते है.
हमारे आज के खान-पान में भरपूर मात्रा में स्वाद तो होता है मगर इस स्वादिष्ट खाने से हमें जरुरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते जिस कारण शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी आने लगती है शरीर में खून की कमी के लक्षण, हड्डियों के कमज़ोर होने की समस्या, शारीरिक विकास में रूकावट आदि लक्षण शरीर में पौष्टिक भोजन की कमी के कारण नजर आते हैं.
बच्चों के विकास के लिए सबसे अधिक जरुरी होता है उनको मिलने वाला पोषणाहार जो उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक होता है, इसके लिए बच्चों को पर्याप्त मात्रा में संतुलित आहार दे और बच्चों को स्वस्थ रखे. अगर आपके बच्चे में भी पोषण की कमी के कारण खून की कमी लग रही है तो कैसे जाने की बच्चों में खून की कमी हुई है, आज के इस लेख में 12 सबसे बड़े बच्चों में खून की कमी के लक्षण बताए गए है.
बच्चों में खून की कमी के लक्षण
- बच्चे की दिल की धड़कन असामान्य हो जाती है.
- बच्चे का बजन अचानक से कम होने लगता है.
- बच्चे के नाख़ून, नाक और होठों का रंग हल्का पीलापन ले लेते है.
- बच्चा कुछ दूर तक दौड़ने में थक जाता है
- बच्चे की त्वचा पर हल्का पीलापन नज़र आता है.
- बच्चे के हाथ-पैर सामान्य रूप से अधिक ठंडे महसूस होते है.
- थोड़ा-सा चलने में साँस फूलने लग जाती है.
- बच्चा सामान्य रूप से अधिक कमज़ोर दिखता है.
- बच्चे का चेहरा और हतेली हलके सफ़ेद नज़र आते है.
- बच्चा अधिक चिड़चिड़ापन आ जायेगा.
- बच्चे का शारीरिक विकास रुक जाता है.
- बच्चे को अधिकतर हल्का बुखार रहता है.
- बच्चे को अधिक थकान महसूस होती है.
बच्चों में खून की कमी के कारण
- शरीर में लाल रक्त कणिकाओं ना बनना
- मेगालोब्लास्टिक एनीमिय
- एनीमिया
- आनुवंशिक स्थानान्तरण
- भोजन में आयरन की कमी
0 Comments